Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पत्रकार मुनि की हत्या मामले में आरोपित गिरफ्तार

कानपुर। बिल्हौर पुलिस ने पत्रकार मुनि कुशवाहा की हत्या मामले में शुक्रवार को एक आरोपित को गिरफ्तार (Arrested) किया। पुलिस ने उसे बिल्हौर रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा।

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित का नाम प्रीतम कुशवाहा है। बिल्हौर थाने की पुलिस ने उसे आज गिरफ्तार किया।

गौरतलब है कि गत दिनों रावतपुर निवासी पत्रकार स्वतंत्र कुशवाहा उर्फ मुनी की शादी समारोह के दौरान बिल्हौर स्थित अर्पिता गेस्ट हाउस के अन्दर हत्या कर दी गई थी। परिवार की लोगों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही थी।

जांच के दौरान प्रीतम कुशवाहा का नाम प्रकाश में आया और आज उसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया और जेल भेज दिया।

Exit mobile version