Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

3.5 करोड़ रुपए के छात्रवृत्ति घोटाला में वांछित आरोपित गिरफ्तार

arrested

arrested

मथुरा। चार वर्ष पूर्व सहकारी बैंक में हुये 3.5 करोड़ रुपए के छात्रवृत्ति से संबंधित घोटाले (Scholarship Scam) में वांछित चल रहे अपराधी को शुक्रवार को गोविंद नगर पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया है।

शुक्रवार शाम थाना प्रभारी गोविंदनगर ललित भाटी ने बताया कि सहकारिता की टीम के साथ उन्होंने यह गिरफ्तारी की है। घटना के संबंध में सहकारिता विभाग के सूत्रों ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से पूर्व में छात्रवृत्ति और पेंशन को लेकर स्कूल और संस्थायें अपने यहां पेंशन मंगवाकर गड़बड़ी करती थीं। वर्तमान में सीधे यह शुल्क छात्रों के खाते में जाता है लेकिन पहले ऐसा नहीं था।

इसी का लाभ उठाते हुये वर्ष 2018 में इसको लेकर एक मुकदमा दर्ज हुआ था । उसी में रामदयाल शर्मा वांछित था। इस मामले को लेकर गोवर्धन थाने में अमानत में खयानत, धोखाधड़ी और अभिलेखों को छुपाने के मामले में रामदयाल शर्मा पुत्र स्व. सूरजमल शर्मा निवासी एफ-3 गोविंदनगर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत था जिसकी विवेचना सहकारिता अपराध अनुसंधान विभाग के निरीक्षक शेखर सिंह कर रहे थे ।

शुक्रवार को गोविंद नगर पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वांछित को न्यायालय के समक्ष शनिवार पेश किया जायेगा । दूसरी ओर इस संबंध में कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन और गोवर्धन के विधायक मेघश्याम सिंह ने बताया कि पहले स्कूल के लोग बैंक और सहकारिता के लोगों से मिलकर गड़बड़ी कराते थे।

Exit mobile version