कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तमंचे समेत एक अभियुक्तों को दबोचा गया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।
चौकी प्रभारी रतनपुर पंकज कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ चौकी क्षेत्र में वाहन चेकिगं कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि एक संदिग्य युवक गम्भीरपुर चौराहे पर अपने हाथ में एक तमंचा लेकर घूम रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नीली जींन्स व नीली टीशर्ट पहने संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। तलाशी में उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में पकड़ा गया अभियुक्त फजलगंज के दर्शनपुरवा निवासी निखिल शुक्ल निकला। पुलिस ने अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की।