चंदौली। उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में आज हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चकिया पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान चन्द्रावती पहाड़ी के पास बदमाश को घेर लिया। खुद को घिरा देख उसने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।
लखीमपुर खीरी में 75 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 1651 पहुंची
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की,जिसमें इनामी अपराधी समीर उर्फ सुल्तान घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मूल रुप से बिहार भभुआ जिले के सुल्तानपुर का रहने वाले है। इसके पास से
ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ के बलरामपुर घर में मिला विस्फोटक
एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास, गुण्डा एक्ट, एनडीपीएस एक्ट आदि के 16 अभियोग पंजीकृत हैं। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित था। यह बदमाश हाल ही में बेलावर में रह रहा है।