Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मामूली विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी जेठ गिरफ्तार

accused arrested

accused arrested

बागपत। रमाला थाना क्षेत्र में मामूली विवाद पर छोटे भाई की पत्नी की तम्बू गाढ़ने वाले डंडे से पीट-पीटकर जेठ हत्या कर दी थी। आरोपी जेठ को पुलिस ने सोमवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कांधला निवासी सादिना पत्नी सोनू ककड़ीपुर गांव में परिवार के साथ सोहनपाल के क्रेशर में मजदूरी करती थी। महिला का पति सोनू दो वर्ष से लापता है। रविवार शाम करीब चार बजे सादिना की अपने जेठ से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिससे नाराज होकर उसने महिला पर लाठी से हमला कर लहुलूहान कर दिया।

हालत बिगड़ने पर आरोपी फरार हो गया था। क्रेशर मालिक सोहनपाल व परिजन उसे लेकर शामली अस्पताल पहुंचे थे, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। परिजनों ने शव को थाने ले जाकर कार्रवाई की मांग की।

सपा सांसद आजम खान का ऑक्सीजन लेवल गिरा, ICU में किए गए शिफ्ट

मृतक म​हिला के भाई आशु निवासी कैराना ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने प्रकाश में आए तथ्यों एवं प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर थाना रमाला पुलिस ने इलाके से आरोपी सोनू उर्फ घोलू पुत्र जाहिद उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version