Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बहू की हत्या मामले में आरोपी सास-ससुर फरार

murder

murder

सहारनपुर। एयर फोर्स सरसावा स्टेशन के सारजेन्ट की पत्नी की हत्या (murder) का खुलासा मंगलवार को पुलिस ने कर दिया है। थाना सरसावा पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त बाइक, हत्या में इस्तेमाल हथियार, हजारों की नगदी और जेवर बरामद किया है। हत्या में शामिल सारजेन्ट के माता-पिता अभी फरार है।

पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकार वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने बताया कि एयरफोर्स सरसावा के सारजेन्ट अमराव सिंह राठौर ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी पूजा राठौर की गुमशुदगी थाने में दर्ज करायी थी।

इसके बाद 21 फरवरी को अमराव सिंह राठौर ने अपने माता-पिता व दो अन्य व्यक्ति प्रवेज फौजी तथा मोनू द्वारा उसकी पत्नी की हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से जगाधरी में स्थित नहर में फेंकने के मामले में एक लिखित तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी।

क्राइम ब्रांच एवं थाना सरसावा पुलिस की संयुक्त टीम ने नामजद आरोपित प्रवेज और मोनू को सहारनपुर मार्ग से कुम्हारहेड़ा गांव को जाने वाले मार्ग कालू के आम के बाग के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि अमराव सिंह ने पूजा से प्रेम विवाह किया था। इस शादी से उसके पिता श्रवण सिंह व माता किरण कंवर खुश नही थे।

उन दोनों ने उनके साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से पूजा की हत्या (Murder) करके शव को छिपाने के उद्देश्य से जगाधरी स्थित नहर में फेंका था। महिला का शव जगाधरी नहर से बरामद कर लिया था। पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि पूजा की हत्या मामले में दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि फरार सास-ससुर की तलाश में टीम को लगाया गया है।

Exit mobile version