जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मुर्तजाबाद स्थित माइक्रोटेक कालेज के पास से गुरुवार को भोर में हत्या के प्रयास का वांछित अभियुक्त को अवैध तमन्चे के साथ गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक विकास यादव पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। भोर में जब पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त करके कोतवाली लौट रही थी, तभी एक युवक सड़क पर टहलते दिखाई दिया।
पुलिस ने जब उसे रोककर पूछताछ करना चाहा तो वह भागने लगा, जिसे हल्का बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। जामा तलाशी में युवक के पास से एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद मिला।
बरामदगी के आधार पर पुलिस ने 3/25 आर्म एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत (Arrested) में जेल भेज दिया।