बांदा। जिले के अतर्रा थाना पुलिस ने किशोरी का अपहरण, उसका धर्म परिवर्तन और दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर शनिवार को जेल भेज दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर्रा सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि पिछली दो जनवरी को हमीरपुर जिले के मौदहा थाना क्षेत्र के इचौली गांव निवासी अजीत बख्श का पुत्र अफजल अतर्रा कस्बे से एक किशोरी का बहला-फुसलाकर अपहरण किया और उसका जबरन धर्म परिवर्तन करा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना का मुकदमा सुसंगत धाराओं में थाना अतर्रा में पंजीकृत किया गया था।
उन्होंने बताया कि किशोरी को बरामद कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी अफजल को गिरफ्तार कर अपहरण , 3/4 पाक्सो एक्ट , उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2020 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में शनिवार को जेल भेजा गया।