लखनऊ। राजधानी में करोड़ों रुपये के फ्लैट संबंधी घोटाले (Flat Scam) के आरोप में तुलस्यानी बिल्डर ग्रुप के अनिल तुलस्यान को उसके किराये के मकान से गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक डॉ. आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त अनिल के जमीन और फ्लैट बनाकर बेचने का काम करता है। उसने जमीन और फ्लैट के नाम पर कई लोगों से करोड़ों की ठगी की है। इस संबंध में उसके खिलाफ तमाम लोगों लिखित शिकायत दर्ज करायी थी। इसके पुलिस उसकी सरगमी से तलाश में थी।
गिरफ्तारी न होने पर न्यायालय से उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू भी जारी हुआ था। एक सूचना के बाद मंगलवार को उसके उसके किराये वाले घर महानगर के सालीमार गैलेन विज्ञानपुरी से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।