Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक की हत्या का आरोपित असलहे के साथ गिरफ्तार

Arrested

arrested

मुरादाबाद। जनपद के कांठ थाना क्षेत्र के ग्राम गावड़ी में युवक की तमंचे से गोली मारकर हत्या (murder) करने के मामले में आरोपित को पुलिस ने अवैध असलहे के साथ शनिवार शाम को गिरफ्तार (arrested) कर लिया।

कांठ थाना क्षेत्र के गांवड़ी गांव निवासी विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, विकास और जोगेंद्र पुत्र नन्हें सिंह शुक्रवार की रात गर्मी होने के कारण अपने घर के बाहर देहली पर बैठे हुए आपस में बात कर रहे थे। आरोप है कि तभी वहां गांव निवासी नंदराम उर्फ नंदू पुत्र उदल सिंह और उसका भाई सतीश वहां आ गए। दोनों शराब ने शराब पी रखी थी। किसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी के बाद झगड़ होने लगा। इस पर विकास ने दोनों को घर के आगे झगड़ा करने से मना कर दिया। इस पर नंदराम उर्फ नंदू, विकास को गालियां देने लगा।

जिस पर विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार और जोगेंद्र ने उसे समझा बुझाकर शांत कर दिया था। लेकिन नंदराम उर्फ नंदू विकास ने नाराज होकर देख लेने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। इसके बाद विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, विकास घर की छत पर जाकर लेट गए। वहीं जोगेंद्र घर के सामने ही बाहर गली में चारपाई डालकर लेट गया था। रात में करीब साढ़े ग्यारह बजे के बाद नंदराम उर्फ नंदू हाथ में तमंचा लेकर दोबारा से वहां आ गया और घर के आगे विकास को ललकराने लगा। जिस पर विनोद और उसके भाइयों की आंख खुल गई।

शोर सुनकर आसपास के अन्य ग्रामीण भी जाग गए। इसी दौरान गली में चरपाई पर बैठे जोगेंद्र (18 वर्ष) को नंदराम उर्फ नंदू ने तमंचे से गोली मार दी। गोली उसके बांए कान के पीछे गर्दन पर लगने से जोगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई था। इसके बाद आरोपित खुलेआम तमंचा लहराते हुए फरार हो गया था।

जोगेंद्र के भाई ने घटना में थाना कांठ में आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था। थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना, उपनिरीक्षक प्रवेंद्र सिंह, मदन पाल राणा, कॉन्स्टेबल अभय बालियान एवं बुद्धप्रकाश ने शनिवार को आरोपी को घटना में प्रयुक्त अवैध 12 बोर का तमंचा एवं एक कारतूस के खोखे सहित गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अदालत भेज दिया है।

Exit mobile version