फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मऊ दरवाजा क्षेत्र में विवाहिता की हत्या (Murder) के आरोप में पुलिस ने गुरूवार को उसके पति को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि ग्राम गुतासी में 31 जुलाई को तड़के शौच के लिए खेतों में गई महिला गीता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस जांच में पति अरुण कुमार पर शक की सुई जा रही थी। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के सीपी इंटरनेशनल स्कूल के मोड से ग्राम गुतासी जाने वाले मार्ग पर हत्यारोपी पति अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने हत्या किया जाना स्वीकार किया और कहा कि उसे पत्नी के चाल चलन पर शक था। गीता 31 जुलाई तड़के शौच के लिए गई तो उसके पीछे झाड़ियां में छुपकर अरुण ने किसी से बात करते हुए समझ कर पीछे से गोली मार दी थी। अरुण की निशान देही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर तथा कुछ कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया।