Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मां-बेटी की हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

arrested

arrested

कन्नौज। भोजापुर गांव में बीती मंगलवार की देर रात हुई मां-बेटी की गला रेतकर हत्या (Murder) के मामले में पुलिस ने बीती रात मुख्य आरोपित को मुठभेड़ में गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपित पर गैंगस्टर सहित कई अन्य अपराधिक मुकदमा पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित के एक साथी को पहले ही पकड़ा था।

तालग्राम थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव में 29 नवम्बर की रात को पचास वर्षीय भगवानश्री और उसकी पुत्री अनीता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। अगले दिन उनकी लाशें घर के अंदर पड़ी मिली थीं। परिवार ने नामजद करते हुए आराेपित योगेश वर्मा उर्फ पंगा पर हत्या का आरोप लगाया था।

गुरुवार की रात पुलिस ने तालग्राम रोड पर मुठभेड़ के बाद दोहरे हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने की वजह से वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । घटना के एक सप्ताह पहले ही पुलिस ने आरोपी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।

पुलिस अधीक्षक कुमार अनुपम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि तालग्राम में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ है। वह मां-बेटी हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। आरोपित योगेश पर तालग्राम थाना में गैंगस्टर के अलावा साल 2018 में चोरी, 2021 में आगजनी व 2022 में अलग-अलग चार आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। आरोपी के स्वस्थ होने जाने के बाद पूछताछ कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।

Exit mobile version