Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्कूल संचालक पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

arrested

arrested

लखनऊ। पारा पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से तमंचे के साथ दो कारतूस बरामद किए हैं। आरोपित के खिलाफ घायल ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

थाना प्रभारी पारा ने बताया कि बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए आगरा एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया। पुल के नीचे भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा।

खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को न हो परेशानी : योगी

इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम ग्राम कुल्हडकट्टा पारा निवासी हरजीत यादव बताया है। आरोपित की जामा-तलाशी के दौरान तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपित ने 9 जनवरी की रात पारा के दीपक यादव पर फायर झोंक दिया था। गोली के छर्रे दीपक के गाल के दाहिने तरफ जबडे में लगे थे। दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वारदात के दौरान आरोपित के साथ सुशील यादव व दो अज्ञात भी थे।

Exit mobile version