लखनऊ। मा0 न्यायालय में पेशी पर गैर हाजिर चल रहे आरोपित को नगराम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था।
थाना प्रभारी नगराम ने बताया कि वर्ष 2013 में वाहन दुघर्टना में आरोपित पतौना गांव निवासी अनमोल सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुआ था। मामला मा0 न्यायालय में विचाराधीन है।
मा0 न्यायालय में पेशी के दौरान आरोपित अनमोल ल बे समय से गैर हाजिर चल रहा था। जिसके चलते मा0 न्यायालय ने आरोपित के खिलाफ वारंट जारी कर दिया था। न्यायालय के आदेश के अनुपालन मे आरोपी की गिरफ्तारी के लिये संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी।
ट्रांसफार्मर में हुए शार्ट सर्किट से गैराज में लगी आग, ताबड़तोड़ धमाकों से इलाके में दहशत
सोमवार के दिन हमराही सिपाहियों के साथ उपनिरीक्षक गजे सिंह द्वारा आरोपित गिरफ्तार किया गया। गिर तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।