फिरोजाबाद। थाना एका पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान नाबालिग बालिका से दुराचार (Rape) के आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ अखिलेश नारायण ने बताया कि 23 अप्रैल को थाना एका क्षेत्र अन्तर्गत एक नाबालिग बालिका जो राशन की दुकान पर पिता के साथ गयी थी।
घर लौटते समय रास्ते में एक युवक बालिका को पड़ोसी गांव के जंगल में ले गया और बच्ची के साथ दुराचार किया। बच्ची द्वारा लहूलुहान हालत में घर लौटने पर परिजनों को घटना के बारे में बताया गया। बालिका के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि इस घटना के खुलासे के लिये 5 टीमों का गठन किया गया था। जांच के दौरान 16 से 20 वर्ष के करीब 350 से 400 लड़कों की फोटोग्राफी करायी गई। फोटो पहचान के आधार पर अभियुक्त बाबू उर्फ गुलफाम पुत्र वहीद निवासी ग्राम पतारा का नाम प्रकाश में आया।
जिसे थानाध्यक्ष एका नरेन्द्र कुमार शर्मा व एसओजी प्रभारी रवि त्यागी की टीम ने मंगलवार को नगला गजू से सिंगपुर रोड़ से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इस दौरान अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।