लखनऊ। मोहनलालगंज इलाके के सिसेण्डी के अयोध्याखेड़ा में रहने वाली महिला ने सिसेंडी चौकी में तैनात दारोगा व सिपाहियों पर उसकी पैतृक जमीन पर कब्जा कराने का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने आरोपित दरोगा की मुख्यमंत्री समेत पुलिस कमिश्नर व अन्य उच्चाधिकारियों से की है।
पीडि़ता जनाका ने बताया कि गांव में उसकी पैतृक जमीन कृषि योग्य है। सरकारी अभिलेखों में उक्त जमीन उसी के नाम दर्ज है। पीडि़ता की जमीन पर गांव की ही रामकली ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कब्जा करने का प्रयास किया है। पीडि़ता ने आरोपिता के खिलाफ सिसेंडी चौकी इंचार्ज से लिखित शिकायत की थी।
राहगीरों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत चार गिरफ्तार
पीडि़ता का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्यवाही की बजाय उल्टे उससे अभद्रता व गाली-गलौज करते हुये भगा दिया। पीडि़ता ने दारोगा व सिपाहियों पर जमीन के कागजात दिखाते के बाद जेल भेजने की धमकी देकर जबरन कब्जा कराने का आरोप लगाया है।
पीडि़ता ने मुख्यमंत्री व पुलिस कमिश्नर सहित अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है। डीसीपी रवि कुमार ने बताया मामला संज्ञान में नही है पीडि़ता शिकायत करती है तो पूरे मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।