हाथरस। हाथरस केस मामले में एसआईटी ने बीते शुक्रवार शाम चार बजे अपनी पहली जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी। जिसके दो घंटे बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में आरोपी अधिकारियों पर एक्शन लेते हुए तुरंत सस्पेंड कर दिया है। यह जानकारी हाथरस के चंदपा क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता के परिवार से मिलने लखनऊ से अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने दी है। अवनीश अवस्थी ने कहा कि इस घटना में शामिल दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। साथ परिवार को न्याय दिलवाने का भरोसा दिलवाया।
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद यूपी के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर पीड़ित परिवार से मिले। SIT ने अपना काम करना शुरू कर दिया है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। परिवार को आश्वासन दिया गया है। गांव में सुरक्षा व्यवस्था सही रूप से बनी रहेगी। अवस्थी ने आगे कहा कि कल SIT की पहली रिपोर्ट मिली। दो घंटे के अंदर कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि SIT हर मुद्दे पर संज्ञान लेगी।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक आत्महत्या थी, हत्या नहीं: एम्स पैनल प्रमुख
अवनीश अवस्थी ने कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है। परिवार के प्रत्येक सदस्य से हम मिले। एक-एक से बात की। दोषी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री जी ने एसआईटी का गठन किया है जिसमें डीआईजी लेवल के अधिकारी और महिला अधिकारी भी हैं। एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है। परिवारवालों के बयान ले लिए हैं।
राहुल व प्रियंका गांधी समेत पांच लोगों को हाथरस जाने के मिली इजाजत
मुख्यमंत्री ने कई अधिकारियों को निलंबित किया है। एसआईटी अपनी जांच कर रही है, वह अपना काम करती रहेगी। एसआईटी बैठकर जितना भी समय लगेगा उसको एसआईटी नोट करेगा और हर विषय पर समाधान निकालेगी। गांव में अस्थाई रूप से सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी। हाथरस के जनप्रतिनिधि से भी बात की और एसआईटी का सहयोग करने की भी बात कही। इसके अलावा परिवार की जो बातें मीडिया उठा रही है वो परिवार ने भी उठाया उन सब पर बात होगी और जांच होगी।