कासगंज। जिले की सोरों कोतवाली कस्बे में गंगा घाट के निकट के निवासी पति पत्नी को उनके दामाद ने गोली मार दी। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
इस मामले के मुख्य आरोपित दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। उसके कब्जे से एक तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई कर दी गई है।
सोरों में मौहल्ला लालघाट में आगरा के थाना सिकंदरा गायत्री विहार कॉलोनी बाई पुर रोड निवासी दामाद अमित कुमार उपाध्याय ने अपने ससुर गोपाल एवं सांस सुमन पर ताबड़तोड़ गोलियां दागी जिससे पति पत्नी दोनों की मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद दामाद फरार हो गया। एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए कई टीमें बनाकर आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
इसी क्रम में मंगलवार की सुबह सोरों कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया ने आरोपित दामाद को नगला खंजी के निकट से गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से आला कत्ल तमंचा एवं कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस ने आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई कर दी है। एसपी ने पुलिस टीम द्वारा निभाई गई सक्रिय भूमिका के चलते पीठ थपथपाई है और 25 हजार का इनाम घोषित किया है।