प्रयागराज| सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2019 में (एसीएफ-आरएफओ) सिर्फ 44 फीसदी अभ्यर्थी ही शामिल हुये। मुख्य परीक्षा के लिए 438 अभ्यर्थी प्रारम्भिक परीक्षा में सफल हुए थे। मुख्य परीक्षा में 197 ही शामिल हुए। 241 ने परीक्षा छोड़ दी।
स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कट-ऑफ सूची की जारी
एसीएफ और आरएफओ की मुख्य परीक्षा में कम संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने में बड़ी वजह ही हाल में आये पीसीएस-2018 एवं एसीएफ-आरएफओ-2017 के अंतिम परिणाम को माना जा रहा है। इन परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा छोड़ दी। मुख्य परीक्षा कोविड-19 नियमों के पालन के साथ करायी गई। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और अभ्यर्थियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य रहा।