Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘अभी कुछ और “दल” भी छोड़ेंगे “दल-दल” में फँसना कोई नहीं चाहता’, आचार्य प्रमोद कृष्णम का इंडिया गठबंधन पर निशाना

Acharya Pramod Krishnam

Acharya Pramod Krishnam

नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में शामिल तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि, लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। ममता बनर्जी के इस एलान के बाद इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है।

ममता के इंडिया गठबंधन से अलग होने के फैसले के बाद कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) का बड़ा बयान आया है। कांग्रेस नेता ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, अभी कुछ और “दल” भी छोड़ेंगे “दल-दल” में फंसना कोई नहीं चाहता। इससे पहले भी कई मौकों पर प्रमोद कृष्णम अपनी ही पार्टी पर निशाना साध चुके हैं।

‘INDIA’ गठबंधन पर गहराए संकट के बादल, ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

बता दें कि, ममता बनर्जी ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने मेरा कोई भी प्रस्ताव नहीं माना है। ऐसे में हमारी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बंगाल में किसी भी पार्टी में तालमेल नहीं है। इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए भी उन्हें अब तक न्योता नहीं भेजा गया है।

Exit mobile version