लखनऊ। अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) की मंगलवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें लखनऊ के SGPGI में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक तबीयत बिगड़ने साथ-साथ उनकी शुगर बढ़ गई। अभी उनकी जांच की जा रही है।
86 साल के आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी हैं। सत्येंद्र दास 1992 से राम जन्मभूमि में रामलला के पुजारी हैं। आचार्य सत्येंद्र दास का जन्म उत्तर प्रदेश के अयोध्या के पास एक धार्मिक परिवार में हुआ था, और वे बचपन से ही धार्मिक अनुष्ठानों और वेद-शास्त्रों में पारंगत रहे हैं। उनके गुरु, महंत अभिराम दास ने उन्हें पुजारी बनने के लिए प्रेरित किया।
सीएम योगी की सख्ती से बहराइच में बेदम हुए उपद्रवी, स्थिति हुई सामान्य
सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) शास्त्रों के गहरे ज्ञान और धार्मिक आस्थाओं के प्रति अपने समर्पण के कारण इस प्रतिष्ठित पद पर नियुक्त किए गए। वे अयोध्या के धार्मिक और सामाजिक जीवन में एक सम्मानित व्यक्ति माने जाते हैं।
राम मंदिर आंदोलन और उसकी स्थापना से जुड़े विभिन्न घटनाओं में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।