Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंक मैनेजर पर एसिड अटैक करने वाले गिरफ्तार

Acid Attack

Acid Attack

कौशांबी। जिले में बीती आठ अगस्त को बैंक मैनेजर पर एसिड अटैक (Acid attack) करने के आरोप में पुलिस ने दाे हमलावरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि हमलावर बैंक ऋण मंजूर ना करने से प्रबंधक से नाराज थे। आठ अगस्त को बैंक ऑफ बड़ौदा चरवा में तैनात बैंक मैनेजर रूचि सोनकर रोज की तरह स्कूटी से ड्यूटी करने जा रहे हैं कि रास्ते में हमलावरों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान प्रबंधक और बदमाशों के बीच कहासुनी भी हुई। हमलावरों ने रुचि सोनकर के ऊपर एसिड अटैक (Acid attack) कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गई और हमलावर मौके से फरार हो गए।

इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई। घटना के खुलासे के लिए एसओजी टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई। मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम गुंगवा के नोहारीकापुरवा गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों को घेर लिया।

बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी गई और भागने का प्रयास किया गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली दोनों बदमाशों के पैर में लग गई जिसके बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।

बदमाशों की पहचान दिलीप एवं मान सिंह के रूप में हुई है। दोनों पिपरी थाना क्षेत्र के कंठ गांव के निवासी हैं।

Exit mobile version