उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा क्षेत्र में झोपड़ी में सो रहे एक दलित दंपत्ति पर अज्ञात लोगों ने तेजाब फेंक दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से झुलस गये।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) दिनेश द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात जेठवारा थाना क्षेत्र के भोगापुर गांव में स्थित एक मुर्गी फार्म के निकट झोपड़ी में 45 वर्षीय अमरजीत कोरी, उनकी 42 वर्षीय पत्नी रन्नो कोरी और बच्चे शिवम (12) और संजना (सात) सो रहे थे। देर रात किसी ने उन पर तेजाब डाल दिया।
कुलगाम में आईईडी विस्फोट, एक सैनिक की मौत, तीन घायल
इस घटना में अमरजीत और उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए। हालांकि दोनों बच्चों पर तेजाब नहीं गिरा। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे अमरजीत और रन्नो को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।