Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने पैदल गश्त कर कराया सुरक्षा का अहसास

ACP and in-charge inspector patrolled

ACP and in-charge inspector patrolled

लखनऊ। मोहनलालगंज कस्बे में शुक्रवार को सहायक पुलिस आयुक्त दिलीप कुमार सिहं के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी।

लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा।

मोहनलालगंज कस्बे में शुक्रवार को सहायक पुलिस आयुक्त दिलीप कुमार सिहं ने प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा के एक दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ पैदल गश्त किया।प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा‌ ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बा समेत गांवों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है।

इंग्लैंड की टीम को आईसीसी ने दिया बड़ा झटका, ठोका जुर्माना

पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गस्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं।  गश्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है।

Exit mobile version