कानपुर। आईआईटी कानपुर की छात्रा के यौन शोषण के आरोपी ACP मोहसिन खान (ACP Mohsin) अब IIT से पीएचडी नहीं कर सकेंगे। यूपी पुलिस की ओर से उन्हें दी गई एनओसी कैंसिल कर दी गई है। आईआईटी कानपुर प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, एसीपी मोहसिन एसआईटी के सामने अपना पक्ष रखेंगे। वहीं, दूसरी एफआईआर मामले में पीड़ित छात्रा का भी बयान दर्ज कराया जाएगा। आरोपी एसीपी एफआईआर के बाद से फरार है।
सूत्रों का कहना है कि एसीपी कानपुर में ही मौजूद हैं और अपने लिए राहत की तलाश में अपने करीबियों से मुलाकात कर रहे हैं। एसआईटी ने आरोपी ACP को अल्टीमेटम दिया है, कहा है कि 48 घंटे के अंदर एसीपी मोहसिन अपना बयान दर्ज कराएं। एसीपी और उनके अधिवक्ता के खिलाफ पीड़ित छात्रा ने दूसरी एफआईआर कराई है। इसमें पीड़िता के बयान लिए जाएंगे। पीड़िता आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
एनओसी हुई कैंसिल, नहीं हो पाएगी PHD
एसीपी मोहसिन खान (ACP Mohsin) पर कार्रवाई के लिए पुलिस के आलाधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया है। अधिकारियों की सख्ती के बाद आरोपी एसीपी ने एसआईटी के सामने अपना पक्ष रखने की बात कही है। वह आज यानी शनिवार को एसआईटी के सामने अपना पक्ष रखेंगे। इधर, आईआईटी कानपुर ने एसीपी मोहसिन की पीएचडी पर रोक लगा दी। उन्हें यूपी पुलिस से मिली एनओसी कैंसिल कर दी गई है।
ये है मामला
कानपुर के कल्यानपुर थाने में एसीपी मोहसिन के खिलाफ आईआईटी कानपुर से पीएचडी कर रही छात्रा ने रेप समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसकी 3 दिसंबर 2023 को एक कार्य्रक्रम में एसीपी मोहिसन से मुलाकात हुई थी। इस बीच उसने जून 2024 में संपर्क कर आईआईटी कानपुर में पीएचडी में एडमिशन के लिए मदद मांगी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई।
महाकुम्भ में पहली बार यूपी टूरिज्म करेगा ड्रोन शो
आरोप है कि एसीपी मोहसिन शादीशुदा थे। उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक देकर उससे शादी करने का झांसा दिया और संबंध बनाए। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर एसीपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।