Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्राइम ब्रांच के ACP ने दोस्त की पत्नी के साथ की छेड़छाड़, मचा हड़कंप

Molestation

Molestation

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में क्राइम ब्रांच के ACP विशाल ढुमे ने शराब के नशे में दोस्त की पत्नी के साथ छेड़छाड़ (Molest) की। ACP की इस शर्मनाक हरकत ने दोस्ती के रिश्ते को कलंकित कर दिया। इतना ही नहीं, उसके पति के साथ मारपीट भी की। इस घटना से औरंगाबाद शहर पुलिस में खलबली मची हुई है।

सिटी चौक पुलिस थाने में दर्ज FIR के अनुसार, क्राइम ब्रांच के एसीपी विशाल ढुमे शनिवार देर रात एक होटल पहुंचे थे। होटल में शराब पीते समय वहां उनकी मुलाकात एक मित्र से हुई। वह मित्र अपनी पत्नी के साथ आया था।

इसके बाद शराब पीने के बाद दोनों के बीच हुई बातचीत में एसीपी विशाल ढुमे ने अपने मित्र को बताया कि उसके पास गाड़ी नहीं है। इसलिए उसे लिफ्ट देकर घर छोड़ दे। शहर के एसीपी होने के चलते दोस्त ने भी विशाल को कार में पिछली सीट पर बैठा लिया।

पीड़ित का कहना है कि कार में आगे वाली सीट पर उसकी पत्नी बैठी हुई थी। तभी विशाल ढुमे ने पत्नी की पीठ पर हाथ फेरना शुरू कर दिया। एसीपी की हरकत देखकर वो और उसकी पत्नी घबरा गए। इसके बाद विशाल ने कहा कि उसे वॉशरूम जाना है। इसके बाद विशाल उनके बेडरूम के अटैच वॉशरूम में घुसने लगा।

विरोध करने पर एसीपी ने गुंडागर्दी करते हुए उसके साथ मारपीट की। इस दौरान कुछ लोग मामले को सुलझाने के लिए आए थे तो एसीपी ने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की। इसके बाद महिला ने देर रात पुलिस को कॉल कर सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

सीएम योगी ने लोक कल्याण के लिए गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक

वहीं, पीड़ित पति-पत्नि ने सिटी चौक थाना पहुंचकर आरोपी एसीपी विशाल ढुमे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को मेडिकल जांच के लिए भेजा। शहर के सीपी डॉ। निखिल गुप्ता ने इस घटना की जांच शुरू की है।

उधर, मामला सामने आते ही शिवसेना नेता अंबादास दानवे सिटी चौक थाना पहुंचे। उन्होंने कहा कि जनता के रक्षक ही भक्षक बनेंगे तो आम आदमी क्या होगा? उन्होंने एसीपी विशाल ढुमे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ढुमे जैसे अधिकारी पुलिस दल को बदनाम करते है।

बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ भी थाने पहुंचीं और मामले को लेकर पुलिस कर्मियों से बात की। बाद में चित्रा ने कहा कि इस तरह के पुलिसकर्मियों की वजह से सभी पुलिस कर्मी बदनाम होते हैं। ऐसे पुलिस अधिकारी को निलंबित करना चाहिए।

Exit mobile version