देश में कोरोना के नए मामलों में पिछले दिन के मुकाबले थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख,59 हजार,591 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसके मुकाबले 3 लाख,57 हजार,295 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वैसे इस बीमारी से पिछले 24 घंटों में 4 हजार, 209 लोगों की मौत हो गई है।
कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 87.24 प्रतिशत हो गया है।
शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 558 अंक उछला, निफ्टी ने भी लगाई छलांग
शुक्रवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के कुल 2 करोड़,60 लाख,31 हजार,991 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीमारी से अब तक 2 लाख,91 हजार,331 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 30 लाख,27 हजार,925 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक 2 करोड़ ,27 लाख,12 हजार,735 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 20 मई को 20 लाख,61 हजार,683 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 32 करोड़ ,44 लाख,17 हजार,870 टेस्ट किए जा चुके हैं।