यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल किए गए है। अवनीश अवस्थी से यूपी सरकार के सूचना विभाग का प्रभार हटा दिया गया है। अब नवनीत सहगल नये अपर मुख्य सचिव सूचना होंगे।
अवनीश अवस्थी अपर मुख्य सचिव गृह पद पर बने रहेंगे। अब तक अवनीश अवस्थी सूचना और गृह दोनों विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अवनीश अवस्थी सीएम योगी के चहेते अधिकारियों में गिने जाते हैं।
राहुल-प्रियंका की गिरफ्तारी पर तेजस्वी ने कहा- लोगों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता
नवनीत सहगल इससे पहले सपा व बसपा के शासन में सूचना विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
हाथरस कांड से नाराज़ सीएम योगी ने गुरुवार को अपर मुख्य सूचना सचिव अवनीश अवस्थी को पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उनकी जगह नवनीत सहगल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने नई टीम का किया ऐलान, देखें पदाधिकारियों की लिस्ट
बताया जा रहा है कि हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार की कार्यशैली से भी सीएम योगी काफी नाराज हैं और उनपर भी कभी बड़ी कार्रवाई हो सकती है। वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने हाथरस में युवती के साथ रेप की घटना का संज्ञान लिया है। कोर्ट ने अधिकारियों को नोटिस जारी कर मामले पर उनसे प्रतिक्रिया मांगी है। जानकारी के मुताबिक, जस्टिस राजन रॉय और जस्टिस जसप्रीत सिंह ने मामले में नोटिस जारी कर मामले में मुकदमा चलाने का आदेश दिया है।