मध्य प्रदेश में जबलपुर उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्यायधीश नियुक्त किया गया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह नियुक्ति की है। न्याय विभाग के संयुक्त सचिव ने इस आशय का आदेश जारी किया है। दूसरी तरफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति पंकज मित्तल जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किये गये हैं।
हिस्ट्रीशीटर ने किया अपने जिगरी दोस्त की हत्या, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान
ये लखनऊ पीठ में वरिष्ठ न्यायमूर्ति के रूप मे कार्यरत है। जस्टिस पंकज मित्तल इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता रहे और बाद में इसी हाईकोर्ट में जज नियुक्त हुए ।
इसके अलावा गोरखपुर के जिला एवं,सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को प्रदेश का विधि एवं न्याय विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति एक जनवरी 2021 से प्रभावी होगी। इस आशय की अधिसूचना हाईकोर्ट के महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने जारी की है।