Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चार साल में 30 बड़े बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई, 84 करोड़ की संपत्ति जब्त

UP Police

UP Police

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर की पुलिस ने पिछले चार वर्षों में 30 बड़े अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इनकी 84 करोड़ की संपत्तियों को जब्त कर पुलिस ने कीर्तिमान स्थापित किया है। इस दौरान न सिर्फ 283 मुकदमों में 1149 बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई हुई, बल्कि 266 अपराधी जिला बदर भी हुए हैं।

अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पिछले 4 वर्षों में अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने वाले 30 अपराधियों की 84 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। गोरखपुर जिले की पुलिस ने पिछले चार साल में अपराध के जरिए संपत्ति अर्जित करने वाले 30 बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की और 84.02 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। 283 मुकदमों में 1149 बदमाशों के खिलाफ हुई कार्रवाई में 1702 पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई शामिल है। 266 बदमाशों को जिला बदर और लूटपाट, छिनैती और अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले 333 इनामी बदमाश गिरफ्तार कर जेल की सींकचों में बंद किए गए हैं।

महिला अपराध को भी नियंत्रित किया गया

पुलिस ने इस दौरान महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को भी अंकुश किया। मिशन शक्ति अभियान के तहत विवेचना पूर्ण कर न्यायालय में मजबूत पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलवाई है।

यह हुई कार्रवाई

गुंडा एक्ट के 1702, जिला बदर 266, पुलिस की गोली से 18 अपराधी धायल, मुठभेड़ में 03 की मौत, 333 इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी, 06 पर रासुका की कार्रवाई हुई।

एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी अपराधी के खिलाफ नरमी नहीं बरती जा रही है। कार्रवाई की जद में सभी आएंगे।

Exit mobile version