Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘Ram Setu’ रिलीज से पहले पाइरेसी पर एक्शन, 23 वेबसाइट पर लगी रोक

Ram Setu

Ram Setu

फिल्म इंडस्ट्री को पाइरेसी से हर साल करोड़ों का नुकसान होता है। कई बार तमाम तरह के एक्शन लिए जाते हैं लेकिन पाइरेसी को बढ़ावा देने वाली वेबसाइट पर कोई फर्क नहीं पड़ता दिखता है। इस बीच अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ की रिलीज से पहले दिल्ली उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने 23 वेबसाइट पर ‘राम सेतु‘ (Ram Setu) के डिस्ट्रिब्यूशन, स्ट्रीमिंग, डाउनलोडिंग और होस्टिंग पर रोक लगा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 23 वेबसाइट की लिस्ट तैयार की गई है जहां से फिल्मों और वेब सीरीज को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।

‘राम सेतु‘ (Ram Setu) के मेकर्स ने कहा कि उनके पास फिल्म के अधिकार हैं इसलिए किसी भी अन्य माध्यम पर स्ट्रीमिंग, वितरण या होस्टिंग के जरिए इंटरनेट/मोबाइल सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर निर्माताओं की अनुमति के बगैर फिल्म को पहुंचाना कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन होगा।

कोर्ट ने कहा कि फिल्म को बनाने और प्रचार प्रसार में याचिकाकर्ता ने करोड़ों रुपये का निवेश किया है। ऐसे में अगर फिल्म किसी भी तरह से वेबसाइट, मोबाइल या अन्य माध्यम पर बगैर निर्माताओं की अनुमति के रिलीज की जाती है तो इसे गलत माना जाएगा। कोर्ट ने 23 वेबसाइट को ‘रामसेतु‘ की स्ट्रीमिंग, डाउनलोडिंग और होस्टिंग से बैन कर दिया है। मामले में अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी।

कब रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म ‘राम सेतु’ 25 अक्टूबर को सिनेमागरों में रिलीज होगी।  दिवाली के मौके पर रिलीज को लेकर मेकर्स आश्वस्त हैं कि इसे बंपर ओपनिंग मिलेगी। फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

Exit mobile version