Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी एडवाइजरी की अनदेखी करने वालो पर कार्रवाई करते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम के उल्लंघन पर 962 अभियोग पंजीकृत करते हुए 474 लोगों को गिरफ्तार किया ।

राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योति नारायण ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि

धारा-15(3) एवं 15(4) उत्तर प्रदेश महामारी अधिनियम व महामारी कोविड-19 विनियमावली के तहत सार्वजनिक स्थान पर माॅस्क आदि न/ल लगाने, सोशल डिस्टेसिंग के उल्लंघन आदि पर करने पर 31 लाख 33 हजार 202 लोगों को चालान किया गया।

उन्होंने बातया कि इसके अलावा इसी कानून के तहत उल्लघंन करने पर तीन लाख 78 हजार 806 वाहनों का चालान किया गया।

गैंगस्टर एक्ट के तहत कुख्यात अपराधी सुजीत सिंह की पांच करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

श्री नारायण ने बताया कि पुलिस महानिदेशक द्वारा त्योहारों आदि के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियत्रंण बनाये रखने के लि दस अक्टूबर से एक माह का अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे। उन्होंने बताया कि जिसके क्रम में प्रदेश में अभियान के दौरान पंजीकृत गिरोह की संख्या 124 है। इस दौरान 294 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गुण्डा एक्ट के तहत 160 आरोपियों पर कार्रवाई की जबकि गैंगेस्टर एक्ट के तहत 376 आरोपियों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान एक आरोपी पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई और अन्य मामलों में 193 लोगों पर कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर से एक माह के अभियान के दौरान गुण्डा एक्ट के तहत 3540 बदमाशों पर कार्रवाई की गई जबकि गैंगेस्टर एक्ट के तहत 1678 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की । उन्होंने बताया कि 38 आरोपियों पर रासुका के तहत जबकि अन्य अधिनियम के तहत 15919 लोगों पर कार्रवाई की गई।

फाइजर की कोरोना वैक्सीन 95 पर्सेंट कामयाब, अब फाइनल अप्रूवल की तैयारी

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि प्रदेश में अभियान के दौरान अवैध शराब की ब्रिकी/निर्माण/तस्करी में 8,342 आरोपियों को गिरफ्तार कर 02 लाख, 18 हजार, 666 लीटर अवैध/अपमिश्रित शराब बरामद की गयी तथा 106 लोगों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि गैर प्रान्तों से अवैध शराब की तस्करी एवं ब्रिकी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में 274 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करते 40 हजार 14 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।

उन्होंने बताया कि अवैध शस्त्र फैक्ट्री आदि के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3370 बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 5423 अवैध शस्त्र(अवैध बन्दूक/पिस्टल/रिवाल्वर व अन्य अग्नेयास्त्र ) बरामद करते हुए। उन्होंने बताया कि पुलिस 40 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियां पकड़ी गयी।

Exit mobile version