Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस छल को करने वालों पर कार्रवाई हो, मौत किसी की भी हुई है वो परिवार के लोग हैं : टिकैत

रामपुर (मुजाहिद खाँ)। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत लखीमपुर के लिए रवाना होते हुए कुछ देर के लिए रामपुर रुके और मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के जो गृह मंत्री हैं। उसने पूरी घटना को अंजाम दिया उनके लड़के ने दिया उनका प्रोग्राम कैंसिल हो गया हेलीपैड पर लोगों ने कब्जा कर लिया वहां आने नहीं दिया और काले झंडे दिखा दिए।

उसके बाद में उसका बेटा गया गाड़ी से और गुंडे साथ लेकर गया गोलिया चलवाई और गाड़ी से लोगों को मारा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए और देश के जो गृह राज्य मंत्री हैं उनको इस्तीफा देना चाहिए और यहां के जो मुख्यमंत्री हैं उनको भी इस्तीफा देना चाहिए।

दोनों की इस्तीफे की मांग करते हैं यहां गवर्नर राज लगे और गुंडागर्दी की पूरी हद हो गई है। सरकारी गुंडागर्दी कहीं देखनी है तो उत्तर प्रदेश में आप देख सकते हो। हमारा विरोध सरकार से है इसलिए काले झंडे दिखाए इसका मतलब यह नहीं है आप गाड़ी से रोके यह चाइना नहीं है कि विरोध पर उन पर बुलडोजर और ट्रक चलवाओगे वहां जा रहे 4 किसानों की मौत हुई है और 10 से ज्यादा लोग घायल भी है।

यह हादसा नहीं षड्यंत्र है। बाकी वहां जाकर देखेंगे। जांच की मांग पर कहा कि वो जो हैं 10 दिन पहले कह चुके हैं आकर किसानों को देखूंगा क्या देखेंगे किसानों को वह तो किसानों का पूरा परिवार है। कहा वहां जा रहा हूं 4 किसानों की मौत हो चुकी है वहां पर रखे हुए हैं उनके शव जब तक इंसाफ नहीं मिलता जब तक वहीं रहेंगे।

किसानों का मुद्दा भटकाने के लिए आए हैं जाने में पुलिस वाले रोकेंगे गांव वाले पथराव करेंगे अब कुछ नहीं मिला कहने लगे ब्राह्मणों और सिखों का झगड़ा करवा दो। मतलब सब समझ गए यह जो मिश्रा है टोनी है कौन है यह कह रहे गांव वालों की गाड़ी पलटने से हुई उनके साथ जो गुंडे आए थे उनकी गाड़ी पलटने से चार की डेथ हुई उनकी।

रास्ते में पथराव पर कहा कि गांव के लोग लगे होंगे बीजेपी के लोग कह रहे हैं जाओ नहीं लेकिन हम तो जाएंगे अपने परिवार के बीच जाएंगे। पुलिस वाले कह रहे हैं कि आप जाओगे तो रास्ते में आप पर भी पथराव हो सकता है कुछ बीजेपी के लोग करवा सकते हैं लेकिन हम जाएंगे इस सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है हम जहां पर घटनास्थल है। वहां जाएंगे हम मामला शांत कर आएंगे। 8 लोगों की डेथ हुई है वह कोई भी हैं मौत-मौत होती है वह किसी भी परिवार का है हमने सब से अपील की है कि शांति बनाए रखें और दोस्त छल को करने वाले लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो मांग यही कि है इसकी जांच ठीक से हो जाए।

Exit mobile version