Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चौकी में दिन में पूजा-अर्चना, शाम को रोजा-इफ्तार, दारोगा पर एक्शन

Action taken against the inspector for hosting an Iftar party

Action taken against the inspector for hosting an Iftar party

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हाल ही में एक पुलिस चौकी का निर्माण हुआ। बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में उसका उद्घाटन हुआ। नई नवेली चौकी की कमान दारोगा शैलेंद्र प्रताप सिंह को सौंपी गई। उद्घाटन के दिन चौकी में पूजा–अर्चना हुई, लड्डू बंटे, दावत हुई। मगर शाम को चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया।

लाइन हाजिर होने से पहले दारोगा शैलेंद्र प्रताप ने रोजा इफ्तार पार्टी की थी, जिसमें चौकी पर मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे थे। कहा जा रहा है कि यही इफ्तार पार्टी (Iftar Party) देना दारोगा के लिए मुसीबत बन गया। उन्हें 24 घंटे के अंदर ही चार्ज से हटा दिया गया। बिना सीनियर को बताए चौकी में इफ्तार पार्टी (Iftar Party) के आयोजन पर एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने एक्शन ले लिया। चौकी इंचार्ज शैलेंद्र प्रताप सिंह लाइन हाजिर कर दिए गए।

आरोप है कि स्थानीय नेताओं और दलालों को खुश करने के लिए दारोगा ने चौकी में इफ्तार पार्टी (Iftar Party) आयोजित की थी। इस चौकी का 17 मार्च को ही एसएसपी ने उद्घाटन किया था। पूरा मामला थाना लोहियानगर क्षेत्र का है।

पूर्व CM भूपेश बघेल के घर छापे, इस मामले में ED के बाद CBI की भी हुई एंट्री

मेरठ की जाकिर कॉलोनी चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी (Iftar Party) की गई थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने संज्ञान लिया और चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। लोहिया नगर थाना क्षेत्र में नई चौकी जाकिर कॉलोनी चौकी हाल ही में बनाई गई थी। 17 मार्च को इसका उद्घाटन एसएसपी डॉ। विपिन ताडा ने किया था। इफ्तार पार्टी में चौकी प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Exit mobile version