Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छात्र का अपहरण करने के बाद हत्या करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई

Gangster Act

gangster act

उत्तर प्रदेश के बहराइच में छात्र का अपहरण करने के बाद हत्या करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है।

सभी आरोपी को पुलिस जेल भेज चुकी है। क्षेत्र में दहशत व बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए मटेरा पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के अंदर से भय को खत्म करने का प्रयास किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मटेरा थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी ओंकारनाथ चौधरी के 12 वर्षीय बेटे वेदप्रकाश चौधरी की स्कूल जाते समय बीते 31 अक्तूबर को गांव के कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। उसके बाद श्रावस्ती में बालक की हत्या कर दी थी। मटेरा पुलिस ने खुलासा करते हुए छह लोगों को जेल भेजा था।

नेपाल से लाई जा रही 920 ग्राम चरस बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने गुरुवार को कहा कि घटना के बाद से गांव व आसपास के इलाकों में लोगों में दहशत फैल गई थी। पकड़े गए आरोपियों के बारें में लोग बताने से घबराते थे। लोगों के अंदर बढ़ती दहशत व अपराध की दुनिया में आरोपियों के बढ़ रहे कदम को रोकने के लिए गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने कहा कि आरोपी कलीम, हसन मोहम्मद, इसरार खां, आयशा, ताहिरा व राबिया के ऊपर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। यह सभी पहले से जेल में बंद है। इनके आने से क्षेत्र व समाज में लोगों के अंदर एक दहशत का माहौल पैदा हो सकता था। ऐसे में इन सभी आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version