उत्तर प्रदेश सरकार ने आज चेतावनी दी कि निजी अस्पतालों में आक्सीजन होने के बावजूद भी लोगों को सुविधाएं नही दी जा रहीं ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने आज कहा कि निजी अस्पतालों ने लोगों के बीच अफवाह फैलाकर डर का माहौल पैदा किया है। निजी अस्पतालों में कोविड इलाज की दरें निर्धारित हैं। किसी भी कोविड मरीज से निर्धारित शुल्क से ज्यादा नहीं लेगा ।
राज्य के अपर मुख्य सचिन सूचना नवनीत सहगल ने आज कहा कि राज्य में दवाईयों और आक्सीजन की कोई कमी नहीं हैं । आक्सीजन की होर्डिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है । राज्य के कुछ हिस्सों में ऐसा महामारी के दौर में गलत काम करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं ।
यूपी में कोरोना के 1.86 लाख नए केस, लखनऊ में 4566 संक्रमित
उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि दवाईयों और आक्सीजन की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। निजी अस्पतालों में जो इलाज करायेंगे उनका आयुष्मान योजना के तहत भुगतान राज्य सरकार करेगी।