उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के मंडलायुक्त एवी राजमौली ने कहा कि 58 लाख रूपए की छात्रवृत्ति हड़प करने वाले मदरसा संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इस मामले को लटकाकर रखने वालों की जवाबदेही भी तय की जाएगी।
श्री राजमौली ने गुरूवार को बताया कि सहारनपुर के बेहट तहसील क्षेत्र के बादशाहीबाग में कादरिया-उल-उलमा एंग्लो मदरसा संचालित होता था। अप्रैल-2018 में इस मदरसे के संचालक की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर और तत्कालीन कमिश्नर से की गई। मदरसे के संचालक ने 2012 में शपथ पत्र देकर मदरसा बंद करने की बात कही थी लेकिन 2012 से 2018 के बीच दी छात्रवृत्ति की धनराशि प्राप्त करते रहे जो 58 लाख रूपए है।
अवैध असलाह फैक्ट्री का पर्दाफाश, भारी मात्रा में हथियारों के साथ दो लोग गिरफ्तार
उन्होने बताया कि नवंबर-2018 में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण के उपनिदेशक शरद श्रीवास्तव ने अपनी जांच में पाया था कि सहारनपुर के मोरगंज स्थित एक बैंक शाखा में 175 खातों के जरिए छात्रवृत्ति घोटाला हुआ है। वर्ष-2019 में इसी प्रकरण की जांच अपर जिला अधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति ने की थी। इस समिति में जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला विकास अधिकारी भी शामिल थे। इस समिति में भी 58 लाख रूपए की छात्रवृत्ति राशि की गबन किए जाने की पुष्टि की।
कमिश्नर ने कहा कि वह पूरे मामले को फिर से देख रहे हैं और उनके स्तर पर निश्चित रूप से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।