Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : प्रशांत कुमार

Prashant Kumar

Prashant Kumar

अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने रविवार को कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। इसके संबंध में पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों के पुलिस कप्तान और पुलिस कमिश्नरों को पत्र भेजा जा चुका है।

एडीजी ने कहा कि संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर कोरोना संबंधी भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिससे जनमानस में अनावश्यक भय उत्पन्न हो रहा है। इसको लेकर साइबर क्राइम सेल की टीमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 24 घंटे निगरानी रखें। संक्रमण को लेकर अगर कोई अफवाह फैलाता है तो उसका फौरन खंडन करके अफवाह फैलाने वालें के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाये।

कालाबाजारी करने वालों पर की जा रही कार्रवाई

एडीजी ने बताया कि ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की किसी भी हालत में कालाबाजारी न होने पाये। इसके लिए पुलिस कप्तान अपने-अपने जिलों में टीमें गठित कर इन पर नकेल की जाये।

तीसरे चरण का पंचायत चुनाव आज, 3.52 लाख से अधिक उम्मीदवार मैदान में

अभी तक पुलिस ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में छापेमारी कर 42 लोगों को गिरफ्तार किया, जो दवा व ऑक्सीजन की कालाबजारी कर रहे थे। अब तक 239 ऑक्सीजन सिलेंडर और 688 रेमेडेसिविर इंजेक्शन व 9 लाख 22 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा  कालाबाजारी रोकने के लिए हेल्पलाइन नम्बर पर भी जारी किया है, जिस पर शिकायत करने वालों के नाम गोपनीय रखे जाएंगे।

पूरे प्रदेश में 90 हजार जोखिम क्षेत्र

प्रशांत कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश में अब तक लगभग 90 हजार जोखिम क्षेत्र बनाए गए हैं। यह 1260 थाना क्षेत्रों में बने हैं। इन क्षेत्रों 8 लाख 48139 मकान हैं, जिसमें 42 लाख 70 हजार से अधिक जनसंख्या है। इन क्षेत्रों में एक लाख 9 हजार 666 स्थानों पर बैरिकेडिंग कर 29 हजार 999 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

Exit mobile version