Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस के कार्यक्रम में हुए शामिल, वीडियो वायरल

akshay kumar

akshay kumar

नई दिल्ली। अक्षय कुमार शनिवार को ने मुंबई पुलिस के एक कार्यक्रम में भाग लिया। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैl वीडियो में मुंबई पुलिस के जवान गाड़ी चला रहे हैं और अक्षय कुमार और अन्य तालियां बजा रहे हैंl अक्षय कुमार सेल्फ बैलेंस गाड़ियों का इनॉग्रेशन कर रहे हैंl वह महाराष्ट्र के मंत्री और पुलिसकर्मियों के साथ मंच पर नजर आए।

कई महीनों बाद घर से बाहर निकलीं रिया, भाई शोविक संग कर रहीं घर की तलाश!

महामारी के बावजूद अक्षय फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस साल अगस्त में वह स्कॉटलैंड में अपनी फिल्म ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग के लिए थे। फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर उन्होंने एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, ‘अकेले हम बहुत कम चीजें कर सकते हैं, एक साथ हम इतना कुछ कर सकते हैं। मैं टीम, कलाकारों और क्रू के प्रत्येक सदस्य का आभारी हूं। #BellBottomCompleted’ इस फिल्म में उन्होंने एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है।

कोरोना वैक्सीन पर सियासत : विपक्ष ने उठाए सवाल, तो भाजपा ने बताया वैज्ञानिकों का अपमान

अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘मुंबई पुलिस की सेल्फ बैलेंसिंग गाड़ी का अनावरण कर खुश हुआ हूंl मुंबई पुलिस का नवीनीकरण वैश्विक स्टैंडर्ड पर हो रहा हैl मुंबई पुलिस के कमिश्नर ने अक्षय कुमार के ट्वीट पर लिखा, ‘सुरक्षा के लिए ‘स्पेशल 24′, अक्षय कुमार हम समय के साथ बने रहना चाहते हैं ताकि हमारी शहर में कोई भी अनहोनी ना हो जाएl सुरक्षा पहले हैं।’ अक्षय कुमार मुंबई पुलिसकर्मियों की यदा-कदा मदद करते रहे हैं। 2017 में उन्होंने ‘भारत के वीर’ नामक एक वेबसाइट भी बनाई है।

5 जनवरी को कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन समर्पित करेंगे पीएम मोदी

इस बारे में बताते हुए अक्षय कुमार ने कहा है, ‘वेबसाइट ढाई महीने में बनी है और इसका आईडिया मुझे 3 महीने पहले आया थाl जब मैं आतंकवादियों पर एक डॉक्यूमेंट्री देख रहा था, जिसमें दिखाया गया है कि किस प्रकार आतंकवादियों के सरगना जिहादियों के परिवार की वित्तीय मदद करते हैंl अक्षय कुमार ने कोरोनावायरस में भी खुलकर दान दिया हैl उन्होंने पीएम रिलीफ फंड और सीएम रिलीफ फंड में भी पैसे दिए हैंl इसके अलावा अक्षय कुमार कई फिल्मों में पुलिस की भूमिका निभा चुके हैंl फिल्म सूर्यवंशी में एक बार फिर वह पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे।

Exit mobile version