बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। वे सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर राय देते हैं चाहे वो सामाजिक हो या राजनीतिक वे हर मुद्दे पर खुल के बोलते हैं। जिसको देखते हुए अनुपम खेर से हाल ही में पूछा गया कि वे राजनीति में आना पसंद करेंगे कि नहीं तो उन्होंने साफ कह दिया कि उनका राजनीति में आना कोई इंटरेस्ट नहीं हैं। सोमवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में उनके कदम रखने के कयास अक्सर लगाए जाते रहे हैं, लेकिन वे साफ कर देना चाहते हैं कि वे कभी भी राजनीति में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि अभी उनकी लाइफ का इंटरवल हुआ है और अभी तो काफी काम करना है। उन्होंने कहा कि वे बीते कुछ दिनों से शिमला में हैं और अपने दोस्तों व परिजनों के साथ समय बिता रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिमला से उनको काफी लगाव है और उनका बचपन यहां बीता है। उन्होंने कहा कि वे 23 जून को मुम्बई लौटेंगे।
हिमेश रेशमिया ने इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट को दिया तौहफा, जानिए क्या
इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि कैंसर से पीड़ित उनकी पत्नी किरण खेर का स्वास्थ्य अब बेहतर है। उन्होंने कहा कि कीमो के हालांकि काफी साइड इफैक्ट्स होते हैं, उनकी पत्नी किरण की इच्छाशक्ति काफी मजबूत है और वह दृढ़ता से इस बीमारी का मुकाबला कर रही हैं। उन्होंने बताया कि शिमला आने पर उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी हुई है। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की फिल्म पॉलिसी से भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि फिल्म पॉलिसी बेहतरीन है, लेकिन कोविड-19 के कारण फिल्म पॉलिसी को अमलीजामा पहनाने में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक बेहतरीन स्थान है और यहां का प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कई स्थान ऐसे हैं जोकि शूटिंग के लिए उपयुक्त हैं। उन्होंने कहा कि उनकी एक फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है और इस फिल्म की शूटिंग लाहौल-स्पीति में भी होगी। इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वे वहां जाएंगे।