टीवी एक्टर आशीष कपूर (Ashish Kapoor) को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। उन्हें महाराष्ट्र के पुणे में कथित बलात्कार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और वे पुलिस पूछताछ के बाद से न्यायिक हिरासत में थे। एडिशनल सेशन जज भूपिंदर सिंह ने 10 सितंबर को आशीष कपूर को 1 लाख रुपए के जमानती बॉन्ड पर जमानत दे दी। जमानत देते हुए ASJ भूपिंदर सिंह ने वकील की दलीलों, CCTV फुटेज और रिकॉर्ड्स के आधार पर ये विचार किया कि जांच के लिए आरोपी की हिरासत की जरूरत नहीं है।
कोर्ट ने इस मामले में 10 सितंबर को आदेश देते हुए कहा कि सारे तथ्यों, सीसीटीवी फुटेज, दस्तावेज और अन्य मापदंडों के आधार पर उनका साफ-सुथरा इतिहास पाया गया जिसके बाद कोर्ट ने ये संज्ञान लिया कि आगे की जांच के लिए आरोपी की जरूरत नहीं है और इस तर्ज पर उन्हें जमानत दे दी गई। पुलिस ने इस मामले की पड़ताल के लिए 5 दिनों की रिमांड मांगी गई थी जिसमें से 4 दिन की अनुमति मिल भी गई थी। इसके अलावा पुलिस ने भी इस मामले के सारे संबंधित साक्ष्य 3 दिनों के अंदर ही पेश कर दिए थे। इसके साथ ही ये भी कहा गया कि जिस आधार पर पुलिस रिमांड की बात कही गई थी वो आरोपी की समाज में स्थिति देखते हुए उचित नहीं था और ऐसी कोई वजह नहीं थी कि आरोपी पुलिस का सहयोग ना करता।
टीवी एक्टर आशीष कपूर (Ashish Kapoor) को एक कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एक महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है जो एक पार्टी में शामिल हुई थी जहां आरोपी भी मौजूद था। आशीष कपूर को 2 सितंबर को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया गया था। शिकायतकर्ता को आशीष के पड़ोस में आयोजित एक पार्टी में आमंत्रित किया गया था।
उसने कहा कि वह आशीष (Ashish Kapoor) और उसके दोस्तों से पहली बार यहीं मिली थी। आरोप है कि उसे किसी पेय पदार्थ में कुछ मिलाकर पिलाया गया जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसे शौचालय में घसीटा गया और कथित तौर पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। पीड़िता की शिकायत पर 11 अगस्त 2025 को बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, चोट पहुंचाने आदि से संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई थी।









