Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक्टर- डायरेक्टर सतीश ने कोविड पॉजिटिव आने के बाद सरकार से की खास अपील

satish-kaushik-corona

satish-kaushik-corona

बॉलीवुड की फिल्मों में छोटे-छोटे किरदारों में रोल कर चुके औऱ निर्देशक सतीश कौशिक ने आज कोरोना की दूसरी लहर की चर्चा की। जिसमें उन्होने बच्चों के भी प्रभावित होने पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए अलग से व्यवस्था किए जाने की भी आवश्यकता पर जोर दिया है। बता दे कि सतीश कौशिक और उनकी बेटी दोनों हाल ही में कोरोना संक्रमण से उबरे हैं।

जनता कर्फ्यू, लॉकडाउन से लेकर आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना

उन्होंने कहा, “कोरोना के इस दूसरी लहर में बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं। यह एक गंभीर मामला है जिससे हमारी सरकार को निपटना होगा। बच्चों के लिए उचित देखभाल केंद्र और अस्पतालों की व्यवस्था करने की आवश्यकता है। उन्हें बाल रोग विशेषज्ञों और नर्सों की एक विशेष टीम शामिल करनी चाहिए जो बच्चों को पर्याप्त रूप से संभाल सकें।”

फिल्म ‘गुडबाय’ में रश्मिका मंदना और अमिताभ बच्चन के साथ शामिल हुए पवेल

सतीश का कहना है कि अपनी बेटी के इलाज के दौरान उन्होंने जो अनुभव किया वह दर्दनाक था। वे कहते हैं, “जब मेरी बेटी वंशिका को अस्पताल के बिस्तर की ज़रूरत थी, तो मैं उसके लिए इसकी व्यवस्था करने में कामयाब रहा। लेकिन यह बेड उस अस्पताल में नहीं थी जो बच्चों का इलाज करता है या जहां कोविड-19 संक्रमित बच्चों के इलाज की सुविधाएं हों। बच्चों में इन दिनों मल्टी-सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम का पता चल रहा है और वंशिका को भी कई परीक्षणों से गुजरना पड़ा। जब स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे की बात आती है तो हम अक्सर बच्चों के बारे में नहीं सोचते हैं।” इसलिए में कहना चाहूंगा कि सरकार को देश के बच्चों के बारे में जरूर सोचना चाहिए।

 

Exit mobile version