Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक्टर गुरमीत चौधरी ने कोविड-19 से ठीक होने के बाद दान किया प्लाज्मा

मनोरंजन डेस्क.    कुछ समय पहले ही टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी और उनकी वाइफ देबिना बनर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे. अब फिलहाल वो कोरोना से ठीक हो चुके है. दोनों ने ही ठीक होने के बाद कोरोना पीड़ितों की मदद करते हुए अपना प्लाजमा दान किया है. बता दें कि गुरमीत और देबिना ने 30 सितंबर को कोविड-19 से संक्रमित होने का खुलासा किया था जिसके बाद से ही वो मुंबई में अपने घर में क्वारंटाइन में थे.

राशिफल: जाने दीपावली के शुभ अवसर पर किन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

गुरमीत ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। गुरमीत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने कोविड 19 मरीजों के लिए प्लाजमा डोनेट किया है। डॉ रमेश नायर को इलाज और प्रेरणा के लिए धन्यवाद।’ गुरमीत ने पत्नी के साथ फोटो भी शेयर की है।

उन्होंने लिखा, ‘सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि आप प्लाजमा डोनेट कीजिए। जिन मरीजों की हालत नाजुक है उनके लिए प्लाजमा ठीक होने के लिए बहुत जरूरी है। अगर आप कोविड से ठीक हुए हैं तो दूसरों की मदद कीजिए।’

30 सितंबर को गुरमीत चौधरी ने अपने और देबीना बनर्जी के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी देते लिखा था, ‘मेरी पत्नी देबीना और मैं कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। हम, टचवुड, ठीक हैं और सभी सावधानियां बरत रहे हैं। होम आइसोलेशन में हैं। हमारे कॉन्टैक्ट में जो व्यक्ति आया है वह खुद का टेस्ट करा ले और ध्यान रखे। सभी का शुक्रिया, इतना प्यार देने के लिए।’

गुरमीत और देबीना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो दोनों ने पर्दे पर राम और सीता का रोल प्ले किया था। ये सीरियल साल 2008 में आया था। इसी शो के जरिए देबीना ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। गुरमीत लास्ट फिल्म ‘पलटन’ में नजर आए थे।

 

Exit mobile version