Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

द लॉर्ड ऑफ रिंग्स के एक्टर अचानक स्टेज पर गिरे, किया गया अस्पताल में भर्ती

Ian McKellen

Ian McKellen

हॉलीवुड फिल्म द लॉर्ड ऑफ रिंग्स में गांडल्फ का रोल प्ले करने वाले एक्टर सर इयान मैकेलेन ( Ian McKellen) को लेकर दुखद खबर सामने आई है। 17 जून 2024 की शाम को लंदन के एक थियेटर में परफॉर्म कर रहे थे। परफॉर्मेंस के वक्त उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे स्टेज पर गिर गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया और शो को बीच में ही बंद कर दिया गया। एक्टर 85 साल के हैं और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। एक्टर की हेल्थ को लेकर अपडेट भी आ गया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर थिएटर में एक फाइट सीन कर रहे थे इस दौरान ही उनका बैलेंस बिगड़ गया और वे गिर गए। उनके चिल्लाने की आवाज से सभी घबरा गए। स्टेज की लाइट जलाई गई और क्राउड में से ही राचेल और ली नाम के दो डॉक्टर इयान के पास पहुंचे और उनकी खबर ली। मैकेलेन ( Ian McKellen)  को अस्पताल में एडमिट कराया गया और अब उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। फिलहाल शो को कैंसल कर 18 तारीख के लिए रिशेड्यूल कर दिया गया ताकि मैकेलेन अच्छी तरह से रिकवर कर सकें।

‘मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही…’, अलका याग्निक को हुई ये रेयर बीमारी

एक्टर ( Ian McKellen)  की तरफ से स्टेटमेंट में कहा गया- ‘शाम को परफॉर्मेंस के वक्त गिरने के बाद इयान मैकेलेन को ऑडियंस ने जो वेल विशेज दीं उसके लिए सभी का बहुत शुक्रिया। NHS की टीम का ऐसा मानना है कि एक्टर जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। फिलहाल वे ठीक हैं।’

85 वर्षीय एक्टर ( Ian McKellen) की बात करें तो वे पिछले 60 साल से फिल्में और थिएटर कर रहे हैं। उन्हें वैसे तो द लॉर्ड ऑफ रिंग्स में गांडाल्फ का अहम कैरेक्टर प्ले करने के लिए जाना जाता है। वे द प्रॉमिस, एडवर्ड 2, मैकबेथ, हेमलेट, द चैरी ऑर्चर्ड और मदर गूज जैसे प्लेज करने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्हें प्रीस्ट ऑफ लव, स्केंडल, द शैडो, रिचर्ड 3, गॉड्स एंड मॉन्सटर्स, स्टारडस्ट, द वोल्वरीन, ऑल इज ट्रू और द क्रिटिक के लिए जाना जाता है।

Exit mobile version