Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जहरीले कीड़े को इस एक्टर ने छुआ, आया हार्ट अटैक; अस्पताल में एडमिट

Jamie Dornan

Jamie Dornan

हॉलीवुड फिल्म ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ से दुनियाभर में फेम पाने वाले एक्टर जेमी डोर्नन (Jamie Dornan) को उनकी पुर्तगाल की ट्रिप पर एक जहरीले कीड़े को छूने की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। जेमी को इस कीड़े की वजह से हार्ट अटैक जैसे लक्षण होने लगे थे। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया। जेमी डोर्नन (Jamie Dornan) के दोस्त गॉर्डन स्मार्ट ने इसकी जानकारी दी है। स्मार्ट को भी यही दिक्कत हुई थी, जिसके चलते उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

जेमी (Jamie Dornan)  और उनके दोस्त की हालत हुई खराब

बीबीसी की द गुड, द बैड एंड द अनएक्सपेक्टेड पॉडकास्ट में गॉर्डन स्मार्ट ने इस बारे में बात। उन्होंने बताया कि पुर्तगाल के गोल्फिंग रिसॉर्ट में दोनों छुट्टियां मना रहे थे। शुरुआत में जब उन्हें अजीब महसूस होना शुरू हुआ तो जेमी और गॉर्डन ने सोचा कि उन्होंने ज्यादा ड्रिंक्स ले ली हैं। हालांकि बाद में उन्हें पता चला कि एक कैटरपिलर की वजह से उन्हें ये सब हो रहा है, जो जहरीला होता है।

स्मार्ट ने बताया कि अपनी ट्रिप के एक दिन बाद ही वो मुश्किल में फंस गए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बाहिने हाथ झनझनाहट महसूस हुई थी। ऐसे में उन्होंने सोचा कि उन्हें हार्ट अटैक हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं वैसे एकदम हेल्दी इंसान हूं, लेकिन एक बार आपके मन में आ जाए कि आपको हार्ट अटैक आ रहा है तो आपके मन में वो बात बैठ ही जाती है और आप खुद पर यकीन कर लेते हैं कि ऐसा ही हो रहा होगा।’

गॉर्डन स्मार्ट को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और बाद में वो डिस्चार्ज हो गए। जब वो होटल वापस लौटे तो जेमी डोर्नन को भी वही सब महसूस होने लगा। स्मार्ट ने इस बारे में बताया, ‘जेमी ने मुझे बताया कि गॉर्डन तुम्हारे जाने के 20 मिनट बाद मेरी बाहिनी टांग और हाथ सुन्न पड़ गए थे, मेरी दाहिना टांग भी सुन्न हो गई थी और मैंने कुछ देर बाद खुद को एम्बुलेंस में पड़ा पाया।’

डॉक्टर ने बताई वजह

डॉक्टरों ने गॉर्डन स्मार्ट को अगले हफ्ते कॉल किया और बताया कि उन्होंने ये सारी मुसीबत एक टॉक्सिक कैटरपिलर की वजह से झेली है। उन्होंने इस बारे में कहा, ‘और बाद में हमें पता चला कि साउथ पुर्तगाल के गोल्ड कोर्स पर कैटरपिलर हैं, जिनकी वजह से लोगों के कुत्तों की मौत हो रही है और 40 की उम्र के लोगों को हार्ट अटैक आ रहे हैं। बाद में हमें ये भी पता चला कि हमने किसी hairy processionary caterpillars को छू लिया था और हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि जिंदा बच गए हैं। अच्छी खबर यही है कि ये कैफीन का ओवरडोज नहीं था, ना ही हैंगओवर था, ये एक जहरीले और टॉक्सिक कैटरपिलर की वजह से हुआ।’

रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, बने विश्व के नंबर-1 सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी

41 साल के जेमी डोर्नन (Jamie Dornan) को फिफ्टी शेड्स फिल्म फ्रेंचाइजी की वजह से जाना जाता है। उन्हें पिछली बार नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में देखा गया था। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट और गैल गडोट ने काम किया था। साथ ही वो टीवी ड्रामा सीरीज ‘द टूरिस्ट’ में भी नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version