Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस फेमस एक्टर की गोली मारकर हत्या, फिल्म जगत में दौड़ी शोक की लहर

Actor Johnny Wactor

Actor Johnny Wactor

अमेरिकन टीवी शो जनरल हॉस्पिटल से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले मशहूर एक्टर जॉनी वेक्टर ( Johnny Wactor ) अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी शनिवार सुबह लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जॉनी वेक्टर सिर्फ 37 साल के थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, जॉनी वेक्टर ( Johnny Wactor ) के साथ यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे हुई जब जॉनी वेक्टर अपने एक सहकर्मी के साथ वेस्ट पिको बुलेवार्ड और साउथ होप स्ट्रीट पर मौजूद थे।

इस दौरान तीन नकाबपोश चोरों ने उनके साथ लूटपाट करने की कोशिश की। खबरों की मानें तो डाउनटाउन एलए में जॉनी वेक्टर की कार से एक कैटेलिटिक कनवर्टर चोरी करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान एक्टर ने चोरों के साथ मुकाबला किया, जिसमें उनकी जान चली गई।

पुलिस के अनुसार एक्टर चोरों से मुकाबला नहीं करने के बावजूद जॉनी वेक्टर एक संदिग्ध ने गोली मार दी, जो बाद में एक वाहन में घटनास्थल से भाग गए।

Bigg Boss OTT 3 में होगी इस क्रिकेटर की एंट्री, नाम जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप

इस घटना के बाद जॉनी वेक्टर ( Johnny Wactor ) को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। आपको बता दें कि जॉनी वेक्टर टीवी शो जनरल हॉस्पिटल में ब्रैंडो कॉर्बिन की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते थे। उनकी मौत को लेकर जनरल अस्पताल की टीम ने अपने एक्स पर एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि वे जॉनी वेक्टर के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दुख हो रहा है।

Exit mobile version