Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अभिनेता प्रतीक बब्बर ने हिंदी फिल्म जगत में पूरे किए अपने 13 साल

Actor Prateik Babbar completes 13 years in the Hindi film industry

Actor Prateik Babbar completes 13 years in the Hindi film industry

प्रतीक ने 2008 में रोमांटिक फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरूआत की थी। इसके बाद उन्हें ‘धोबी घाट’, ‘आरक्षण’, ‘एक दीवाना था’, ‘बागी 2’, ‘मुल्क’, ‘छिछोरे’ और ‘मुंबई सागा’ जैसी फिल्मों में देखा गया। बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर को हिंदी फिल्म उद्योग में एक दशक से अधिक समय हो गया है। वह इस सफर को बहुत उतार चढ़ाव से भरी एक घटनापूर्ण यात्रा कहते हैं। प्रतीक ने 2008 में रोमांटिक फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरूआत की थी।

कार्तिक ने अल्लू और पूजा के हिट सॉन्ग ‘बोट्टा बम्मा’ से जीता फैंस का दिल

इसके बाद उन्हें ‘धोबी घाट’, ‘आरक्षण’, ‘एक दीवाना था’, ‘बागी 2’, ‘मुल्क’, ‘छिछोरे’ और ‘मुंबई सागा’ जैसी फिल्मों में देखा गया। बॉलीवुड में अपनी 13 साल की यात्रा के बारे में बात करते हुए प्रतीक ने बताया, “यह सफर एक रोलरकोस्टर राइड की तरह रहा है। बहुत सारे उतार चढ़ाव आए, लेकिन अब तक बहुत कुछ अच्छा भी हुआ है।” उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति की अपनी यात्रा होती है। मेरा सफर काफी घटनापूर्ण रहा है। कुछ लोगों के वजह से मैंने अपने जीवन के कुछ साल गंवा दिए, पर अब कोई पछतावा नहीं है।”

 

 

Exit mobile version