Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक्टर रणवीर सिंह अपनी नई आलीशान गाड़ी के साथ आए नजर

Actor Ranveer Singh came with his new luxurious car

Actor Ranveer Singh came with his new luxurious car

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता में से एक है रणवीर सिंह। वे अलग-अलग ड्रेस से लेकर कार तक का शौक रखते हैं। वे एक्टिंग के साथ-साथ अनोखे फैशन सेंस के लिए लोगों के बीच काफी मशहूर हैं। इसी के साथ रणवीर सिंह को उनकी लैविश लाइफस्टाइल के लिए भी जाना जाता है। बता दे हाल ही में रणवीर सिंह को स्पॉट किया गया है और इस दौरान वह अपनी नई आलीशान गाड़ी के साथ नजर आए। आप सभी को हम यह भी बता दें कि एक्टर ने हाल ही में अपने गैराज में एक और लग्जरी कार को शामिल किया है।

धर्मेंद्र 85 साल की उम्र में स्विमिंग पूल में वर्कआउट करते आए नज़र

दरअसल रणवीर सिंह ने Lamborghini की मशहूर स्पोर्ट कार Urus के पर्ल कैप्सूल एडिशन को खरीद ली है। बता दे हाल ही में ये कार भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी और इसे रणवीर ने अपने घर में शामिल कर लिया है। यह बेहद ही आकर्षक लुक वाली कार है और इस सुपर एसयूवी कार की कीमत 3.15 करोड़ रुपये है। अभी बीते दिनों ही एक्टर मुंबई की सड़कों पर अपनी नई लेम्बोर्गिनी उरुस एसयूवी के साथ नजर आए। इस दौरान वह खुद ही अपनी इस नई गाड़ी तो चलाते हुए स्पॉट हुए थे।

 

 

 

Exit mobile version