कोरोना का कहर जहां पूरी दुनिया में देखा जा रहा है, वहीं भारत में इसकी दूसरी लहर देखने को मिल रही है। जिससे बचने के लिए आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारे भी टिककरण करा रहे हैं। हाल ही में अभिनेता रोनित रॉय ने भी कोविड 19 का पहला टीका लगवाया है। बता दे उन्होंने गुरुवार को ये वैक्सीन लगवाई।
इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर फैंस संग साझी की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है। अभिनेता ने लिखा ‘वैक्सीनेशन डन।’
मौसम ने बदला तेवर, कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी
इस दौरान रोनित रॉय स्टाइलिश लुक में नजर आए। उन्होंने काली टी शर्ट के साथ मैचिंग ब्लैक मास्क लगा रखा था और कैमरा देखकर मुस्कुरा रहे थे। उनकी बांह का टैटू भी देखते ही बन रहा था। इसी बाजू में उन्हें लगवाते हुए देखा जा सकता है।
रोनित से पहले भी कई बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के लोग टीका लगवा चुके हैं। कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, शर्मिला टैगोर, सलमान खान, सैफ अली खान, रोहित शेट्टी, अनुपम खेर, राकेश रोशन, संजय दत्त, तारक मेहता के दिलीप जोशी और अंबिका जैसे स्टार्स हैं। जल्द ही ये लोग वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवाते नजर आएंगे।