बॉलीवुड में एक्टर सलमान खान के बारे में काफी झूठी खबरें चर्चा में है। उन खबरों को एक्टर सलमान खान की लीगल टीम ने खंडन किया है, जिनमें सलमान खान की भी हिस्सेदारी का दावा किया जा रहा था जो की KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में बाते गया है।
जरीन खान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल को लेकर जाहिर की नाराजगी, जानें क्यों?
मुद्दे की बात ये है की जब टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी पर एनसीबी के रडार सामने आई है तो सलमान खान को आड़ बनाने की साजिश की जा रही है। कथित तौर पर इसमे ड्रग्स की कुछ बातें सामने आरही है की एजेंसी के कुछ कर्मचारियों ने अपने ग्राहकों के साथ ड्रग्स को लेकर बातचीत की थी।
मीडिया में ये खबर तेज़ी से फेलने लगी जब एजेंसी का कुछ मेलमिलाप सलमान खान से जोड़ा जाने लगा।
सुशांत सिंह ड्रग केस में रिया चक्रवर्ती और शौविक की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली
इन सब बातों को लेते हुए सलमान खान की ओर से डीएसके लीगल के आनंद देसाई ने एक स्टेटमेंट जारी किया है।
जिस स्टेटमेंट में ये साफ साफ कहा गया है की, ‘मीडिया के कुछ वर्ग गलत तरीके से झूठी खबरें फेला रहे हैं कि हमारे क्लाइंट सलमान खान के KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में शेयर हैं , क्यूंकी ये स्पष्ट किया जा रहा है कि सलमान खान की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से KWAN और इसके ग्रुप में कोई भी हिस्सेदारी नहीं है। यह अनुरोध किया जाता है किसी भी रूप से मीडिया हमारे क्लाइंट के बारे में झूठी खबरें प्रकाशित करने से दूर रहें।’
ये बातें स्पष्ट रूप से सामने आती है की सलमान खान का इस KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में कोई सांझेदारी नही है।